bsc 3rd semester chemistry question paper pdf 2023

B.SC SEMESTER-3 chemistry question paper 2023

bsc 3rd semester question paper 2023 | b.sc 3rd semester chemistry question bank

खण्ड – अ / Section – A

( अति लघु उत्तरीय प्रश्न) 

(Very Short Answer Type Questions)

नोट: सभी 5 (पाँच) प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रन 02 

(दो) अंको का है, तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 50 शब्द है। 

Note : Attempt all the 05 (five) questions. Each 

questions carries 02 (two) marks and answer of each question should not exceed 50 words. 

(a) अभिक्रिया की कोटि क्या है? द्वितीय कोटि अभिक्रिया के विशिष्ट वेग स्थिरांक का मात्रक बताइये । 

What is the order of reaction?Give the unit of specific rate constant for second order reaction. 


(b) ला-शातेलिये का नियम क्या है ? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें। 

What is Le-chatelier’s principle? Explain with example. 


(c) निम्न साम्य तंत्र में घटक, प्रावस्था तथा स्वतंत्रता की 

कोटि की संख्या का निर्धारण कीजिए | 

Determine the number of components,Phase and degrees of freedom in following equilibrium system.

CaCo3(s)<—> CaO(s)+Co2(g) 


(d) दिये गये संकर यौगिकों के आई. यू. पी. ए. सी. नाम लिखिये। 

Write the IUPAC names of given complex compounds. 

[Pt(NH3)4(No2)cl]S04 

[Pt(Py)4][Ptcl4] 


(e) वाण्डर वाल्स गैस नियतांको के मात्रकं लिखिये । 

Write the unit of von der waals gas constants. 


खण्ड – ब/ Section – B 

(लघु उत्तरीय प्रश्न) 

(Short Answer Type Questions) 

निम्न 08 प्रश्नों में से किन्हीं 05 प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न 05 (पाँच) अंको का है तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 100 शब्द है। 

Note : Attempt any 05 out of total 08 questions. Each question carries 05 (five) marks and answer of each question should not exceed 100 words.

2. (a) प्रथम कोटि अभिक्रिया के वेग समीकरण का निगमन कीजिए। एवं इसके गणितिय लक्षणों का वर्णन कीजिए । 

Derive the rate equation for first order reactions and describe its mathematical characteristics.


(b) द्रव्यमान सक्रियता नियम के उष्मागतिकीय निगमन 

को स्पष्ट कीजिए । 

Explain the thermodynamic derivation of the law of mass action. 

(c) उष्मागतिकी रूप से प्रावस्था नियम की व्याख्या 

कीजिए। 


Explain the phase rule thermodynamically. 

(d) क्रान्तिक स्थिरांकों एवं वाण्डरबाल्स स्थिरांकों के 

मध्य सम्बन्ध स्थापित कीजिए । 

Give the relation between critical constants and van der waals constants. 


(e) ठोस, द्रव एवं गैस के मध्य संरचनात्मक अन्तर को 

स्पष्ट कीजिए । 

Explain structural differences among solids, liquids and gases.


(f) संकर यौगिकों के वर्नर सिद्धान्त का वर्णन कीजिए ।

Describe Werner’s theory of co-ordination complexes. 


(g) संयोजी बन्ध सिद्धान्त की सीमाओं का वर्णन कीजिए ।

Explain the limitations of valence bond theory.


(h) d-1 एवं d-9 तंत्र के लिए आर्गेल ऊर्जा आरेख 

बनाइये | 

Draw the orgel-energy diagram for d-1 and d-9 system. 


खण्ड – स / Section-C 

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न) 

(Long Answer Type Questions)

नोट : निम्न आठ प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों का है तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 400 शब्द है। 

Note : Attempt any 04 out of total 08 questions. 

Each question carries 10 marks and 

answer of each questions should not exceed 400 words.


3. (a) संक्रियण ऊर्जा क्या है? समीकरण का निगमन कीजिए। 

What is activation energy? Derive the equation. 

log\frac{K_2}{K_1}=\frac{E_a}{2.303R} \left [ \frac{1}{T_1}- \frac{1}{T_2} \right ]

किसी पदार्थ का अर्द्ध आयुकाल 50 मिनट किसी सान्द्रता पर है। जब सान्द्रता को प्रारम्भिक सान्द्रता का आधा कर दिया जाता है तो अर्द्ध आयु काल 25 मिनट हो जाता है। अभिक्रिया के कोटी की गणना कीजिए । 

The half life period of a substance is 50 minutes at a certain concentration when the concentration is reduced to one half of the initial concentration then half life period is 25 minutes. Calculate the order of reaction. 


(b) क्लेपेरान – क्लासियस समीकरण का निगमन कीजिए 

और इसके उपयोग का वर्णन कीजिए। 

Derive clabeyron-clausius equation and explain its applications. 


(c) जल तंत्र के प्रावस्था आरेख खिंचीए एवं इसके विभिन्न बिन्दुओं रेखाओं एवं साम्य क्षेत्रों के महत्व को स्पष्ट कीजिए । 

Draw the phase diagram of water system label it and discuss the importance of various points, lines and areas at equilibrium. 


(d) रेडयूस अवस्था समीकरण का निगमन कीजिए एवं 

संगत अवस्थाओं के नियम की व्याख्या कीजिए । 

Derive the reduced equation of state and explain the law of corresponding states. 


(e) द्रव क्रिस्टल एवं इसके प्रकार क्या हैं? वर्णन कीजिए। 

What is liquid crystal and its type? Explain it. 


(f) संकर यौगिको के समावयवता का उदाहरण द्वारा वर्णन कीजिए। 

Describe the type of isomerism in co-ordination complexes with examples. 


(g) फील्डस क्रिस्टल सिद्धान्त क्या है ? अष्टफलकीय एवं चतुष्फलकीय क्षेत्र में क्रिस्टल फील्डस विलगाव को समझावें । 

What is elementary idea of crystal field theory? Describe the crystal field splitting in octahedral and tetrahedral field. 


(h) चुम्बकीय सुग्राहयता, चुम्बकीय आघूर्ण को स्पष्ट कीजिए एवं इनके मध्य सम्बन्ध स्थापित कीजिए । चुम्बकीय आघूर्ण कैसे तुओं के लिए उपयोगी है। 

Define magnetic susceptibility, magnetic moment and its relation. How magnetic moment applicable for 3d metals.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *